ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपात्रों तक पहुंचायें सरकारी योजनाओं का लाभ

पात्रों तक पहुंचायें सरकारी योजनाओं का लाभ

ब्लाक स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वास्थ्य समिति पदाधिकारियों को जरूरतमंद लोगो को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये गये। गुरुवार को...

पात्रों तक पहुंचायें सरकारी योजनाओं का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 21 Feb 2019 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वास्थ्य समिति पदाधिकारियों को जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये गये। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्राम स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डा. एससी त्रिपाठी एवं जिला कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने ग्रामीण स्तर पर समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद लोगों को पुष्टाहार वितरण, पेंशन योजना, टीकाकरण कैल्शियम, आयरन वितरण, ब्लॉक से मिलने वाली वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन, निर्बल वर्ग के छात्रों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की आर्थिक योजनाएं की जानकारी देने की बात कही। कार्यक्रम में रीवा राठौर, यशोद देवपा, मुन्नी बिष्ट, बसंती बसेड़ा, कमला भट्ट, सुमन, कमला मेहता, सुनीता सिंह, दीपक कोरंगा, परमजीत कौर सरिता, कुसुम, लता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें