ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरडेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम आत्मदाह के लिए पहुंचे थाने

डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम आत्मदाह के लिए पहुंचे थाने

धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कई पदाधिकारियों के खिलाफ महिला की ओर से दी गई तहरीर को गलत बताते हुए बाबा तरसेम सिंह आत्मदाह करने थाने पहुंच गये।...

डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम आत्मदाह के लिए पहुंचे थाने
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 04 Dec 2017 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कई पदाधिकारियों के खिलाफ महिला की ओर से दी गई तहरीर को गलत बताते हुए बाबा तरसेम सिंह आत्मदाह करने थाने पहुंच गये। उन्होंने थाने में चिता बना दी। बाबा के समर्थन में सैकड़ों लोग भी देर रात्रि तक थाने के गेट में धरने में बैठ गये। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, एसडीएम विनोद कुमार समेत सितारगंज, खटीमा क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।बाबा तरसेम सिंह अपने समर्थकों के साथ रजाई, गद्दे, लकड़िया, घास फूंस भरकर रविवार की शाम थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को आत्मदाह की चेतावनी दी। कुछ ही देर में बाबा समर्थक सैकड़ों लोग भी नानकमत्ता थाना पहुंचकर धरने में शामिल हो गये। बाबा तरसेम सिंह ने कहा कि महिला की ओर से पुलिस को सौंपी तहरीर की रिसीव कापी बांटकर बदनाम किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान डेरा कार सेवा प्रमुख और उनके समर्थकों ने थाने में चिता तैयार कर आत्मदाह की धमकी दी। सूचना उनके समर्थकों को मिलते ही लोगों ने थाने में पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी खटीमा बीएल मधवाल, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने डेरा कार सेवा प्रमुख को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। हालात को देखते हुए खटीमा और सितारगंज कोतवाली से पुलिसबल बुला लिया गया। बाबा तरसेम सिंह के उठाये कदम से प्रशासन असमंजस में है। अधिकारियों का कहना है पुलिस तहरीर की जांच कर रही है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। सूचना मिलने पर नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा भी थाने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से ताजा हालात पर चर्चा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें