ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसिडकुल में ट्रक से एआरटीओ को कुचलने का प्रयास, मुकदमा

सिडकुल में ट्रक से एआरटीओ को कुचलने का प्रयास, मुकदमा

सिडकुल क्षेत्र में वाहनों कि चेकिंग कर रहे एआरटीओ को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस पर एआरटीओ ने ट्रक का पीछा कर चालक को पकड़ लिया। साथ ही उसे सिडकुल पुलिस के...

सिडकुल में ट्रक से एआरटीओ को कुचलने का प्रयास, मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 14 Jul 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सिडकुल क्षेत्र में वाहनों कि चेकिंग कर रहे एआरटीओ को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस पर एआरटीओ ने ट्रक का पीछा कर चालक को पकड़ लिया। साथ ही उसे सिडकुल पुलिस के सुपुर्द कर ट्रक सीज कर दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश राठौर गुरुवार की रात सिडकुल क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पारले चौक पर चेकिंग के दौरान एआरटीओ राठौर और उनकी टीम ने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया। यह देख चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ाकर एआरटीओ और उनकी टीम को कुचलने का प्रयास किया। एआरटीओ और उनकी टीम ने कूदकर अपनी जान बचाई। साथ ही तेज गति से भाग रहे ट्रक का पीछा कर उसे कुछ दूर जाकर रोक लिया। इस दौरान टीम ने चालक से कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। इस पर एआरटीओ ने ट्रक सीज कर चालक को सिडकुल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम यूपी, जिला शाहजहांपुर, थाना निगाहा के पीपरिया, उदयभानपुर निवासी शोगिल पुत्र हरिशंकर बताया। बाद में पुलिस ने एआरटीओ राम प्रकाश राठौर की तहरीर पर चालक शोगिल के खिलाफ ट्रक से कुचलने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाया। सिडकुल चौकी प्रभारी नरेश पाल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ और उनकी टीम को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया है। एआरटीओ की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें