Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAssault Over Drug Dealing Protest Landlord Severely Injured in Rudrapur

नशीला पदार्थ बेचने का विरोध करने पर मकान मालिक के दांत तोड़े

रुद्रपुर में दो युवकों ने नशीले पदार्थ बेचने का विरोध करने पर मकान मालिक पर हमला किया। हमले में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके दांत टूट गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 29 Sep 2024 12:47 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। घर के पास नशीला पदार्थ बेचने का विरोध करने पर दो युवकों पर मकान मालिक से मारपीट करने का आरोप है। मारपीट में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके दांत टूट गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी सागरजीत नाथ पुत्र सुकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 सिंतबर की शाम पांच बजे उनके घर के पास सुभाष और विकास नशीले पदार्थ बेच रहे थे। इसका विरोध करने पर वे उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उनके दांत तोड़ दिए। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें