रुद्रपुर-राज्य के तीन विधायकों से मंत्री पद के लिए रकम मांगने का आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर में गृह मंत्री के बेटे का नाम लेकर तीन विधायकों से कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये की मांग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी बताए...

रुद्रपुर। गृह मंत्री के बेटे के नाम से राज्य के तीन विधायकों को कॉल कर कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर रकम की मांग करने के एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बीते रविवार रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 फरवरी को विधायक अरोड़ा में मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल ने खुद को कथित रूप से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया। इसके बाद उनको कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर पार्टी फंड के लिए 3 करोड़ रुपये देने की मांग की है। इसकी रकम को लेकर दिल्ली आने के लिए कहा गया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली रुद्रपुर और एसओजी को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस को आज्ञत मोबाइल नंबर की जांच पर एक युवक का नाम सामने आया। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मूल रूप से निधौरी थाना कला जिला एटा यूपी हाल खोड़ा कलोनी चौकी बीरबल गाजियाबाद यूपी निवासी उवैश अहमद पुत्र सगीर अहमद को ब्लाक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो दोस्त सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली निवासी गौरव नाथ पुत्र बहादुर और मयूर विहार फेस 3 निवासी प्रियांशु पन्त के साथ यह योजना बनाई थी। उन्होंने रुद्रपुर, हरिद्वार के रानीपुर और नैनीताल विधायक से कॉल कर रकम की डिमांड की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।