ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखकरा नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू VIDEO

खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू VIDEO

राजस्व विभाग व नगर पालिका ने खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने का काम सोमवार से प्रारम्भ कर दिया। अतिक्रमण हटाने की शुरुवात इस्लामनगर व अमाऊं के वार्ड नम्बर 7 की सीमा से किया गया। एसडीएम निर्मला बिष्ट...

खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम, रुद्रपुर Mon, 17 Feb 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व विभाग व नगर पालिका ने खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने का काम सोमवार से प्रारम्भ कर दिया। अतिक्रमण हटाने की शुरुवात इस्लामनगर व अमाऊं के वार्ड नम्बर 7 की सीमा से किया गया। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि बरसात और नाले में पानी अधिक होने की वजह से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा था। आज से प्रारंभ हुवा यह अभियान 20 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। बता दे कि अमाऊं के समाजसेवी प्रकाश बिष्ट ने 2015 में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाकर खकरा नाले से।अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि अतिक्रमण के चलते बरसात में यहां बाढ़ के हालात होते हैं। सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने 2018 में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। डेढ़ वर्ष के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर शनिवार को समाजसेवी बिष्ट ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने कक कहा था। जिसपर हरकत में आये स्थानीय प्रशासन ने सोमवार से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। यहां लगभग 300 अतिक्रमण हटाये जाने हैं। अतिक्रमण हटाये जाने के चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें