ग्रामीण इलाकों को नशा मुक्त करेगी पुलिस: नेगी
नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस विभाग

खटीमा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को ग्राम मझोला में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में एंटी ड्रग कमेटी गठित की जाएगी, जो नशे के खिलाफ पुलिस और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। उन्होंने साफ किया कि नशा कारोबारियों को चिह्नित कर उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। नेगी ने भरोसा दिलाया कि नशा कारोबारियों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने इस अवसर पर साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए। ग्राम प्रधान पति मुकेश सक्सेना ने नशे से हो रही मौतों और चौकी में स्टाफ की कमी पर चिंता जताई। वहीं पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह ने ग्राम सभा में सक्रिय नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यहां सीओ विमल रावत, सोनू राय, एसएसआई ललित मोहन रावल, एसआई ललित सिंह बिष्ट, पूरन चन्द्र पांडेय, ग्राम प्रधान दिव्या सक्सेना, प्रधान प्रेम सिंह, गौरी शंकर, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




