Annual Sports Festival at Dynasty Public School Showcasing Children s Talent वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAnnual Sports Festival at Dynasty Public School Showcasing Children s Talent

वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा

खटीमा के डायनेस्टी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव के पांचवें दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन पत्रकारों और खिलाड़ियों द्वारा किया गया। मलखंभ खेल के साथ-साथ दौड़ और रस्साकशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 25 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा

खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव के पांचवें दिन बच्चों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा। बुधवार के खेलों का शुभारंभ क्षेत्र के पत्रकार और खेल जगत के खिलाड़ियों ने रिबन काटकर और सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनसीसी कैडेट और स्काउट के छात्र-छात्राओं ने बैंड की मधुर ध्वनि पर मार्चपास्ट कर सभी का मन मोह लिया। 70 वर्षीय बैंड इंस्ट्रक्टर बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में स्काउट के छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सबसे पहले मलखंभ खेल का आयोजन हुआ। 38वें राष्ट्रीय खेल में मलखंभ खेल की जिम्मेदारी खटीमा को दी गई है। इधर, बच्चों के साथ ही माताओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगता भी आयोजित की गई। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। सभी विजेताओं को स्कूल प्रबंधन ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के एमडी धीरेंद्र भट्ट ने समस्त खेल प्रशिक्षक, विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल से बच्चों में अनुशासन, संघर्ष, टीम वर्क की भावना पैदा होती है। इस दौरान चंद्रकांत पनेरू, मनीष भट्ट, विक्टर आईवान सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।