वार्षिक खेल उत्सव के छठे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खटीमा में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के वार्षिक खेल उत्सव में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। खेलों में खो-खो, कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और...

खटीमा संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में चल रहे वार्षिक खेल उत्सव में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों दिगंबर सिंह पोखरिया, लक्ष्मण सिंह पाटनी, ललित मोहन कुंवर, दीपक सेठी और विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खो-खो, कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और बैडमिंटन की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। अभिभावकों की कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजेता अभिभावकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में नवीन चेतना व आत्मविश्वास को उत्पन्न करते हैं। इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट, गोविंद सिंह खाती, परविंदर खाती, विजय रावत, कमल इकराल, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, राहुल कुमार, चामू दानू, बालकृष्ण थापा व विद्यालय परिवार के शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।