कलश स्थापना के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
गुरुग्राम के देवनगर बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में वार्षिक श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। रविवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने गंगाजल स्थापित करते हुए स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।...

शक्तिफार्म। गुरुग्राम देवनगर बॉर्डर के हनुमान मंदिर प्रांगण में वार्षिक श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। पारम्परिक वेश में सजी महिलाओं ने पवित्र गंगाजल को भागवत कथा मंडप में स्थापित करते हुए मां गंगा से स्वास्थ्य, समृद्धि, दीर्घायु की प्रार्थना की। कथाव्यास आचार्य श्रीराम चंद्र ने कहा कि कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है। भागवत कथा जीवात्मा को परमात्मा से जोड़ने का सरल मार्ग है। इस मौके पर रीना दास, प्रिया कुर्तूनिया, सुचित्रा शील, गीता, श्वेता विश्वास, सुशंकर, कन्हाई, विशाखा विश्वास, रेखा, अमर, शंकर, गौरांग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।