शहीदी जोड़ मेले में साहिबजादों की वीरता का बखान
सितारगंज में गुरुद्वारा आगरा साहिब में शहीदी जोड़ मेले का आयोजन हुआ। इसमें हजारों संगत ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का इतिहास जाना। धार्मिक जत्थों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान किया और रक्तदान...

सितारगंज, संवाददाता। गुरुद्वारा आगरा साहिब में छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के सालाना शहीदी जोड़ मेले में धार्मिक दीवान का आयोजन हुआ। यहां यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों से पहुंची हजारों की संगत ने दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के वीर सपूतों का इतिहास जाना। इस दौरान धार्मिक जत्थों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान किया। दिनभर अटूट लंगर बरता गया। बुधवार को आगरा गुरुद्वारा साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग शुक्रवार को पड़ा। अरदास के बाद धार्मिक दीवान का आयोजन हुआ। यहां धार्मिक जत्थों ने गुरु गोबिंद साहिब के साहिबजादों की वीरता का बखान किया। धार्मिक जत्थों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। यहां दिनभर अटूट लंगर बरता गया। यहां रक्तदान शिविर लगाकर संगत ने रक्तदान किया। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। यहां आगरा गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख जत्थेदार बाबा पाल सिंह, बाबा हरजिंदर सिंह, भाई शमशेर सिंह, मलकीत सिंह, कै. आत्मा सिंह, बाबा सतनाम सिंह, बाबा लाभ सिंह, बाबा प्रीतम सिंह, नवतेज पाल सिंह, भाई कुलदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, बाबा जीवा सिंह, पलविंदर सिंह औलख, बहादुर सिंह, इकबाल सिंह लाडी, लक्खा सिंह, हरपाल सिंह, मौजूद रहे। इधर, हजारों संगत के पहुंचने पर हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन, सेवादार जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।