ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपट्टा धारकों पर अवैध खनन करने का आरोप

पट्टा धारकों पर अवैध खनन करने का आरोप

ग्राम कोटखर्रा के ग्रामीणों ने उपखनिज के पट्टे की आड़ में कुछ प्रभावशाली लोगो पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में...

पट्टा धारकों पर अवैध खनन करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 28 Jan 2019 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम कोटखर्रा के ग्रामीणों ने कुछ प्रभावशाली लोगों पर उपखनिज के पट्टे की आड़ में अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में कभी भी गैंगवार हो सकती है। ग्राम सूर्यनगर कोटखर्रा निवासी कुंदन सिंह पुत्र दीवान सिंह तथा प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकरियों को शिकायत कर आरोप लगाया कि शांतिपुरी खमिया नं चार में कुछ लोग पट्टों के नाम पर सूर्यनगर सहकारी समिति की भूमि के साथ ही राजस्व एवं वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन को लेकर शांतिपुरी क्षेत्र में पूर्व में भी गैंगवार, फायरिंग तथा हत्याएं हो चुकी हैं। यदि शीघ्र ही अवैध खनन को नहीं रोका गया तो कभी भी गैंगवार हो सकती है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच करने तथा पट्टा आवंटन निरस्त करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें