कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा
काशीपुर में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर रामलीला मैदान में एक अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शैलेन्द्र मोहन सिंघल और अन्य नेताओं द्वारा दीप...
काशीपुर, संवाददाता। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में एक ‘अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। र्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जसपुर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता आशीष गुप्ता, श्रीअग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल व समस्त कार्यकारिणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में वीररस के प्रख्यात कवि मेरठ निवासी डॉ. हरिओम पंवार, दिल्ली निवासी हास्य कवि अरुण जैमिनी, गाजियाबाद निवासी गीतकार विष्णु सक्सेना, वीररस के कवि विनीत चौहान, लखनऊ निवासी हास्य व्यंग्य के कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना, नैनीताल निवासी गजलकार गौरी मिश्रा, बिहार निवासी हास्य व्यंग्य कवि शंभु शिखर, बाराबंकी निवासी हास्य व्यंग्य कवि विकास बौखल तथा काशीपुर के गजलकार डॉ. मनोज आर्य ने काव्य पाठ कर दर्शकों का मन मोह लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।