ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमेरा गांव मेरा गौरव के तहत किसानों को दी कृषि संबंधी जानकारियां

मेरा गांव मेरा गौरव के तहत किसानों को दी कृषि संबंधी जानकारियां

ग्राम पंचायत नदंना में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की टीम ने मेरा गांव मेरा गौरव योजना के अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित कर किसानों को कृषि सम्बंधी जानकारी दी। शुक्रवार को ग्राम पंचायत नदंना...

मेरा गांव मेरा गौरव के तहत किसानों को दी कृषि संबंधी जानकारियां
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 02 Nov 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को ग्राम पंचायत नदन्ना में प्रधान माया जोशी की अध्यक्षता में मेरा गांव मेरा गौरव योजना को लेकर गोष्ठी की गई। गोष्ठी में पंतनगर से कृषि विश्वविद्यालय से आये डॉ. आरसी श्रीवास्तव, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. आनंद प्रसाद ने किसानों को आधुनिक तरीकों से खेती करने, उन्नत बीजों का प्रयोग करने की जानकारी दी। किसानों से दलहन फसलों को बढ़ावा देने की बात कही। किसानों ने क्षेत्र में हो रहे भू-कटाव, उन्नत बीज न मिलने, पशुओं को चिकित्सा सुविधा न मिलने की समस्याओं को रखा। यहां बीईओ पशुपालन बीएस फर्त्याल, एडीओ उद्यान जगत चंद रजवार, सहायक कृषि अधिकारी वीके पांडेय, ललित सिंह, पूरन जोशी, त्रिलोक सिंह बोहरा, पुष्कर सिंह राना, खिलानंद जोशी, नीरू जोशी, हेमा जोशी, श्रीमंती राना, दीवान सिंह, कमल चंद, भूपाल चंद, मोहन सिंह राना सहित किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें