ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएडीएम को जमीनी विवादों के मामलों की जांच के निर्देश

एडीएम को जमीनी विवादों के मामलों की जांच के निर्देश

जनसुनवाई दिवस पर जनपद से आये लोगों ने 55 समस्यायें दर्ज करायी। जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों...

एडीएम को जमीनी विवादों के मामलों की जांच के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 25 Nov 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस कार्य में हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हेल्पलाईन पर आ रही शिकायतों को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराया जाय। इस मौके पर फरियादियों ने भूमि विवाद को सुलझाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, आर्थिक सहायता आदि से संबंधित समस्याएं दर्ज करायी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल, उत्तम सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट, एसपी प्रमोद कुमार, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, एआरटीओ पूजा नयाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें