ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरजेसीज में हुआ बैंकिंग फाइनेंस पर आधारित कार्यक्रम

जेसीज में हुआ बैंकिंग फाइनेंस पर आधारित कार्यक्रम

जेसीज पब्लिक स्कूल में ब्रिटिस काउंसिल के तहत 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों में बैकिंग फाइनेंस पर आधारित कार्यक्रम हुआ। इसमें सर्वोत्तम अभिनय के लिए सक्षम...

जेसीज में हुआ बैंकिंग फाइनेंस पर आधारित कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 14 Dec 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जेसीज पब्लिक स्कूल में बैंकिंग फाइनेंस पर आधारित कार्यक्रम हुआ। इसमें सर्वोत्म अभिनेता सक्षम राजपूत, ऋषिका आर्या, हास्य कलाकार पुलकित अरोरा को चुना गया। वहीं बैंकिंग स्पीच के लिए मान्या अरोरा प्रथम, सिमरन कालरा द्वितीय एवं मिर्जा मुद्ब्बीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखकों के जीवनी एवं कृतियों की समीक्षा के प्रस्तुतीकरण में मान्या अरोरा प्रथम, प्रेरणा अरोरा द्वितीय एवं अंशिका को तृतीय स्थान पर रही। नृत्य में साक्षी पनेरू प्रथम, मानस्वी उपाध्याय द्वितीय एवं यशिका जैन को तृतीय स्थान मिला। ब्रिटिस काउंसिल क्रियाकलाप में मान्या, सक्षम एवं सिमरन कालरा ने एंकर की भूमिका निभाई। शिक्षिका सविता मेहता ने ब्रिटिस काउंसिल गतिविधियों के संबंध में विचार प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य ने गतिविधियों में भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें