ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरविधिक राय लेते ही अवैध नर्सिंग होमों पर की जायेगी कार्रवाई: सीएमओ

विधिक राय लेते ही अवैध नर्सिंग होमों पर की जायेगी कार्रवाई: सीएमओ

अवैध नर्सिंग होम में अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में स्वास्थ्य विभाग आरोपियों पर कार्रवाई के लिए विधिक राय ले रहा...

विधिक राय लेते ही अवैध नर्सिंग होमों पर की जायेगी कार्रवाई: सीएमओ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 18 Feb 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध नर्सिंग होम में अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में स्वास्थ्य विभाग आरोपियों पर कार्रवाई के लिए विधिक राय ले रहा है। सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि एसीएमओ डॉ. ऊषा जंगपांगी के नेतृत्व में पीसीएनडीटी समन्वयक प्रदीप महर ने जांच करने के बाद रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। जिस रिपोर्ट को देखने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी को भी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। उन्होंने कहा विधिक राय लेने के बाद जो भी अवैध नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होनी पाई जायेगी वह की जायेगी। बता दें बीते सप्ताह मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चेकिंग के दौरान रुद्रपुर शहर में अवैध नर्सिंग होमों में बड़ी अंधेरगर्दी सामने आई थी। रुद्रपुर के पुराना जिला अस्पताल, भूतबंगला, आदर्श कालोनी और ट्रांजिट कैंप में घरों में फर्जी ढ़ंग से अवैध नर्सिंग होम संचालित होते मिले। जहां अवैध रूप से लिंग निर्धारण तो हो ही रहा था साथ ही गर्भवती महिलाओं का अवैध गर्भपात कराकर पीसीएनडीटी एक्ट माखौल उड़ाया जा रहा था। टीम ने इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के आठ अवैध नर्सिंग होम को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें