ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकब्रिस्तान में लगे पेड़ों को काटकर बेचने का आरोप

कब्रिस्तान में लगे पेड़ों को काटकर बेचने का आरोप

कुछ लोगों ने कब्रिस्तान कमेटी पर कब्रिस्तान में लगे पेड़ों को काटकर बेचने व उसकी रकम को हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा...

कब्रिस्तान में लगे पेड़ों को काटकर बेचने का आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 01 Nov 2022 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ लोगों ने कब्रिस्तान कमेटी पर कब्रिस्तान में लगे पेड़ों को काटकर बेचने व उसकी रकम को हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। वहीं एसडीएम ने कब्रिस्तान में पेड़ काटने के मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग एवं वन विभाग की एक संयुक्त टीम गठित की गई।

मौहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी करीब आधा दर्जन लोगों ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि कब्रिस्तान कमेटी ने कब्रिस्तान में लगे कीमती पेड़ों को काटकर बेच दिया है। पेड़ बेचकर मिली धनराशि को अपने निजी प्रयोग में लिया गया है। इस मामले में उपजिलाधिकारी ने जांच के लिए राजस्व विभाग एवं वन विभाग की एक संयुक्त टीम गठित की। मंगलवार को राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान पहुंच कर जांच की। कब्रिस्तान कमेटी के सदर नूर हसन उर्फ नूरा ने कमेटी पर लगाये गए आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि कब्रिस्तान की दीवार गिर गई थी। जिस कारण कमेटी ने पेड़ों को काटकर मिलने वाली रकम से दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जांच करने पहुंची टीम में वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार, वन दरोगा ब्रजेश शर्मा, वन आरक्षी संदीप, दैनिक श्रमिक सुरेश चन्द्र, भूमि निरीक्षक कुलवीर, राहुल शर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी लक्ष्मण राम आदि राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े