ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरस्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

वार्ड संख्या छह निवासी सरोज यादव ने एसडीएम व चिकित्साधीक्षक को पत्र सौंपकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी पर उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार की ठगी का आरोप लगाया...

स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 23 Sep 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

वार्ड संख्या छह निवासी सरोज यादव ने एसडीएम व चिकित्साधीक्षक को पत्र सौंपकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी पर उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार की ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उसका पुत्र करन सिंह यादव बेरोजगार है। आरोपी कर्मचारी का उसके वार्ड में आना जाना था। आरोपी कर्मचारी ने उसके पुत्र को कोविड 19 में होने वाली भर्ती में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। कर्मचारी ने पांच बार में उससे 90 हजार रुपये ले लिए। कुछ समय बाद कर्मचारी ने एक आउटसोर्सिंग फर्म का न्युक्ति पत्र दिया और कहा कि बाद में करन पक्का जाएगा। इसकी छानबीन करने में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। 22 सिंतबर के एक वार्ड संख्या छह का ही एक युवक आया और उनके घर आया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने दोनों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें