ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर15 साल के छात्र की सीने में दर्द के बाद स्कूल में मौत

15 साल के छात्र की सीने में दर्द के बाद स्कूल में मौत

9वीं कक्षा के छात्र की बुधवार सुबह स्कूल में प्रार्थना के दौरान तबियत बिगड़ गयी। इसके बाद छात्र बेसुध हो गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही छात्र को अस्पताल पहुंचाया।...

15 साल के छात्र की सीने में दर्द के बाद स्कूल में मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 05 Dec 2018 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल में प्रार्थना के दौरान 9वीं के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। सीने में तेज दर्द के बाद छात्र मौके पर ही बेसुध हो गया। स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना देकर आनन-फानन में छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव पीएम के लिए भेज दिया है।मूल रूप से रामनगर निवासी और 46वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल कमलकांत तिवारी का बेटा संजय तिवारी (15) सरस्वती विद्या मंदिर में 9वीं का छात्र था। बताया जाता है कि बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान संजय के सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और संजय को शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर, संजय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुनील मीणा समेत अन्य अफसर भी पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी जुटायी और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार का इकलौता बेटा था संजयरुद्रपुर। परिजनों के मुताबिक संजय उनका इकलौता लड़का था। उससे इससे बड़ी एक बहन है, जो 11 में पढ़ती है। संजय की मौत पर सूचना पर पहुंची मां का रो-रोकर बुरा हाल था।सिर पकड़ कर बैठ गए कमलकांतरुद्रपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जैसे ही संजय को मृत घोषित किया तो सदमे में आए पिता कमलकांत सिर पकड़ कर बैठ गए। चंद मिनट बाद बदहवास होकर बिलख पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें