ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसिडकुल की 16 फैक्ट्रियों पर 7 करोड़ का जुर्माना

सिडकुल की 16 फैक्ट्रियों पर 7 करोड़ का जुर्माना

सिडकुल में उत्पादन कर रहे छोटे बड़े 15 उद्योग समेत जिंदल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी)पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सात करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। एनजीटी से आदेश मिलने के बाद प्रदूषण फैलाने...

सिडकुल की 16 फैक्ट्रियों पर 7 करोड़ का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 25 Aug 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सिडकुल में उत्पादन कर रहे बड़े-छोटे 15 उद्योग समेत जिंदल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सात करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। एनजीटी से आदेश मिलने के बाद प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर शिकंजा कसा गया है।औद्योगिक पार्क की फैक्ट्रियों पर ग्रामीण लगातार प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते रहे हैं। प्रदूषण मानकों के विपरीत चल रहे उद्योगों के खिलाफ सितारगंज के ग्रामीण दिल्ली एनजीटी की अदालत तक पहुंच गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदूषण से वनस्पति, खेती, वन्य जीव और मानव जीवन पर हानिकारक असर पड़ रहा है। फैक्ट्रियां सार्वजनिक स्थानों पर प्रदूषित जल बहाती हैं। इसके बाद एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और प्रदेश स्तरीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीमों को जांच के आदेश दिए थे। केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय टीमों ने जांच रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी। एनजीटी ने मानकों के विपरीत प्रदूषण फैला रहे 15 बड़े-छोटे उद्योग समेत सीईटीपी पर करीब सात करोड़ का जुर्माना लगाया है। क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि एनजीटी के आदेश प्राप्त होने के बाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने जुर्माने की कार्रवाई की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें