ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर40 युवक-युवतियों को सिखाए नेतृत्व क्षमता के गुर

40 युवक-युवतियों को सिखाए नेतृत्व क्षमता के गुर

नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवक-युवतियों को दिया नेतृत्व क्षमता का दिया जा तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस दौरान रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर और जसपुर से आये 40 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया...

40 युवक-युवतियों को सिखाए नेतृत्व क्षमता के गुर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 08 Feb 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवक-युवतियों को दिया जा रहा नेतृत्व क्षमता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस दौरान रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर और जसपुर से आये 40 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय स्थित प्रशिक्षण प्रसार केंद्र के सभागार में पिछले दिन से नेतृत्व व्यक्तित्व विकास, समुदाय विकास, कौशल विकास, सांस्कृतिक व सामाजिक विकास समेत कई विषयों पर नेतृत्व विकास की जानकारी दी गई। इसके अलावा क्षेत्र में हर कार्यक्रम में आगे बढ़कर भागीदारी करने की सीख दी गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी रखने को भी कहा गया। इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक विमल चंद्र चौधरी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विशाल शर्मा, बीडीओ दिनेश चंद्र जोशी, प्रशिक्षक उमा जोशी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी बीडी राणा, नेहरू युवा केंद्र के प्रबंधक महेश चंद्र भट्ट, जेसी गाइन, मोहन लाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें