सितारगंज में 3840 लोगों ने ली हिमालय शपथ
सितारगंज में सोमवार को 14 स्थानों पर 3840 लोगों ने हिमालय संरक्षण की शपथ ली। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या कमलजीत कौर ने छात्रों को शपथ दिलाई। अन्य विद्यालयों में भी छात्रों और स्टाफ...

सितारगंज। सोमवार को सितारगंज क्षेत्र के 14 स्थानों पर कुल 3840 लोगों ने हिमालय संरक्षण की शपथ ली। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्या कमलजीत कौर ने छात्रों को शपथ दिलाई। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचुवा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सितारगंज, आरके माटा स्कूल बिडौरा, राणा बाल विद्या मंदिर नगला, न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल, किसान उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलियापुर, जीयूपीएस तपेड़ा व जीपीएस जगतारपुर सहित विभिन्न विद्यालयों में छात्रों व स्टाफ ने शपथ ली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिलियापुर में प्रधानाध्यापक जयंत मंडल ने भी बच्चों को हिमालय शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




