ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरजसपुर में 30 छात्रों से पूछताछ, बयान दर्ज

जसपुर में 30 छात्रों से पूछताछ, बयान दर्ज

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी तेजी के साथ अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। रविवार को टीम ने जसपुर में छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले 30 छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान एसआईटी ने पूछताछ के बाद उनके बयान भी...

जसपुर में 30 छात्रों से पूछताछ, बयान दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 13 Oct 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी तेजी के साथ अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। रविवार को टीम ने जसपुर में छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले 30 छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान एसआईटी ने पूछताछ के बाद उनके बयान भी दर्ज किए।वर्ष 2011-12 में प्रदेश में एससी, एसटी और ओबीसी, दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। इस पर शासन के आदेश पर एसआईटी जांच शुरू हो गई थी। इस दौरान एसआइटी ने जांच कर देहरादून, रूड़की और हरिद्वार में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद यूएस नगर में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने एसआईटी गठन किया गया था। इसके बाद से एसआईटी घोटाले की विस्तृत जांच में जुट गयी है। एसआईटी अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को जसपुर में करीब 30 लाभार्थियों से पूछताछ की गयी है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं, जांच में यह बात सामने आयी है कि छात्रवृत्ति का अधिकांश तौर पर लाभ बीएड और बीपीएड के छात्रों द्वारा लिया गया है। बता दें कि इस घोटाले में अब तक जिले में चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जांच में तीन-चार शिक्षण संस्थानों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ एसआईटी की ओर से जल्द मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें