ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरतहसील प्रशासन ने बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान

तहसील प्रशासन ने बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान

तहसीलदार ने राजस्व वसूली को लेकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन बकायेदारों को दबोच कर बंदी गृह में बंद कर दिया। गुरुवार को तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बकायेदारों के...

तहसील प्रशासन ने बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 08 Aug 2019 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसीलदार ने राजस्व वसूली को लेकर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तीन बकायेदारों को दबोच कर बंदी गृह में बंद कर दिया।

गुरुवार को तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में राजस्व टीम ने सबौरा निवासी सुखदेव सिंह को 5 लाख 77 हजार 786 रुपये, हल्दी पचपेड़ा निवासी मलकीत सिंह को 1 लाख 90 हजार 272 रुपये और प्रतापपुर निवासी लखविन्दर सिंह को 6 लाख रुपये ऋण बकाया जमा न करने पर दबोच कर बंदी गृह में बंद कर दिया। तहसीलदार अली ने कहा कि राजस्व वसूली को लेकर अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में अमीन सुरेंद्र राना, सुरेश चंद, दान सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें