हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराया
रुद्रपुर में कोर्फबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 29वीं जूनियर नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच रोचक मुकाबले हुए, जिसमें तेलंगाना ने वेस्ट बंगाल को 8-3 से,...
रुद्रपुर। कोर्फबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अमेनीटी पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में 29वीं जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कोर्फबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव नताशा ने बताया कि आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीमों के मध्य बहुत ही रोचक मुकाबले खेले गए। इनमें पहला मुकाबला वेस्ट बंगाल और तेलंगाना के बीच खेला गया। इसमें तेलंगाना की टीम 8-3 के स्कोर से विजयी रही। दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने कर्नाटक की टीम को 14-1 से हराया। हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 16-2 के स्कोर से पराजित किया। तमिलनाडू की टीम ने वेस्ट बंगाल की टीम को एकतरफा मुकाबले में 12-0 के स्कोर से हराया। वहीं चंडीगढ़ की टीम ने झारखंड की टीम को 7-0 से पराजित किया। हरियाणा की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम को 8-5 से पराजित किया। जम्मू कश्मीर की टीम ने हिमाचल की टीम को 7-5 से हराकर जीत हासिल की। दिल्ली की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 14-0 से कर्नाटक की टीम को हराया। वहीं छत्तीसगढ़ की टीम ने वेस्ट बंगाल की टीम को 12-0 से हराया। निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने सभी मैचों को सफल रूप से संचालित करने में योगदान दिया। इस अवसर पर रविराज, चेतन, दिनेश, नितेश आदि सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।