ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरयूपी सीमा पर अब तक 2300 की जांच

यूपी सीमा पर अब तक 2300 की जांच

रुद्रपुर से सटी यूपी सीमा पर डिग्री कालेज के सामने कड़ी चौकसी बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने बॉर्डर पर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सिर्फ राशन, सब्जी, दवा जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों...

यूपी सीमा पर अब तक 2300 की जांच
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 26 Mar 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर से सटी यूपी सीमा पर डिग्री कालेज के सामने कड़ी चौकसी बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने बॉर्डर पर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सिर्फ राशन, सब्जी, दवा जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही संबंधित प्रपत्र दिखाने पर ही चिकित्सकीय परीक्षण के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। यहां ड्यूटी पर तैनात एसआई सत्येन्द्र सिंह बुटेला ने बताया कि सीमा पूरी तरह सील है। यहां से सिर्फ आवश्यकीय सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 2300 लोगों की जांच के बाद सीमा से प्रवेश दिया गया है। यहां तैनात किए गए डॉ. जहीर अहमद ने बताया कि यहां पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। सामान्य पाए जाने पर ही आगे प्रवेश दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें