Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur News17th Agricultural Science Conference Inauguration at GB Pant University

जीबी पंत विवि में आज से शुरू होगा कृषि विज्ञान सम्मेलन

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन 20 से 22 फरवरी तक होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह होंगे। सम्मेलन में 3500 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 19 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
जीबी पंत विवि में आज से शुरू होगा कृषि विज्ञान सम्मेलन

रुद्रपुर/पंतनगर हिटी। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का गुरुवार को उद्घाटन होगा। 20 से 22 फरवरी तक आयोजित हो रहे इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे। सम्मेलन में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारत सरकार के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, वैज्ञानिक प्रो. आरवी सिंह, पूर्व महानिदेशक आईसीएआर डॉ. आरएस परोडा, डॉ. पंजाब सिंह और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के सचिव डॉ. डब्लू एस लाकरा, डॉ. एके सिंह, डॉ. मनीश शाह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक, सहायक महानिदेशक एवं विभिन्न संस्थानों के निदेशक एवं उनके प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में कुल 10 विभिन्न विषयों के अन्तर्गत 20 तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस, स्लोवेनिया समेत कई देशों से वैज्ञानिक एवं शोध छात्रों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संस्थान जैसे इक्रीसेट, एफएओ, इलरी आदि से 3500 से अधिक डेलीगेट प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में नीति निधारणकर्ता, वैज्ञानिक, छात्र, किसान एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के भी प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें