ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमहत्वपूर्ण खबर- भक्ति-भाव से मनाया अनुकूल चंद्र का 130वां जन्मोत्सव

महत्वपूर्ण खबर- भक्ति-भाव से मनाया अनुकूल चंद्र का 130वां जन्मोत्सव

देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे ठाकुर जी के हजारो अनुयायी -बांग्ला समुदाय के लोगों ने ठाकुर जी की प्रतिमा के साथ क्षेत्रभर में निकाली शोभा...

महत्वपूर्ण खबर- भक्ति-भाव से मनाया अनुकूल चंद्र का 130वां जन्मोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 03 Dec 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

युग पुरुष ठाकुर अनुकूल चंद्र का 130 वां जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पूरा नगर भक्ति रस में सराबोर हो गया। इससे पूर्व बांग्ला समुदाय के पुरुष और महिलाओं ने पारंपारिक परिधानों में सज-धज कर ठाकुर जी की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली। जिसमें महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थीं। इससे पूर्व रविवार को सत्संग विहार दिल्ली से आये मुख्य प्रवचक बलवंत सिंह रावत व केन्द्रीय सत्संग झारखंड देवघर (ठाकुर बाड़ी) ने मांगलिक अनुष्ठान के साथ भक्ति सम्मेलन का आगाज किया। इसके बाद मांगलिक शहनाई, कीर्तन और सामूहिक प्रार्थना की गई। साथ ही युवा सम्मेलन व मार्त सम्मेलन किया गया। बाद में प्रवचकों ने ठाकुर जी की वाणी को मंच के माध्यम से अपने-अपने सम्बोधन में रखा। मुख्य वक्ता बलवंत सिंह रावत ने ठाकुर जी के अनुयायियों से कहा कि हमें ठाकुर अनुकूल चंद्र के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने ठाकुर जी के पवित्र ग्रंथ सत्यानुसरण के अंशों को सुनाते हुए कहा कि -सदाचारी जीवन व्यतीत करने से डर दूर भाग जाता है। उन्होंने भक्तों से कहा कि सभी से प्रेम करो। इस दौरान अनुयायियों ने ठाकुर जी की कवितांए, भजन, और एकल गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सरकार तथा सुदर्शन सरकार ने किया। इस मौके पर सम्मेलन अध्यक्ष सी एस गंगवार (एस पी आर), मुख्य वक्ता बलवंत सिंह रावत(एस पी आर), आषिश घोष (एस पीआर), प्रकाश चन्द्र झा (एस पी आर), विश्वनाथ वनर्जी(एस पी आर),चित्तरंजन राय समिति अध्यक्ष, डा जीवनेश दास, अर्धेन्दू सरकार, अनुप अधिकारी, भूपेस सरकार, विपूल मेहता, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, शान्ता अधिकारी, रमोनी मंडल, जय श्री मंडल, अनिता मल्लीक, रोहिताश मल्लीक, भवेश हाल्दार, डॉ. जेएन सरकार, भोला शर्मा, अनादीरंजन मंडल, हिमांसु सरकार, डॉ. अमूल्य विश्वास, अनामी प्रसाद, अशोक पाठक, भोला मुखर्जी, राम प्रसाद मुखर्जी, रवि सरकार, अनान्दिता सरकार, सुमेधा कुमारी, दुलाल पद राय समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

युवा सम्मेलन और मातृ सम्मेलन में पहुंचे लोग

दिनेशपुर। ठाकुर जी के 130 वें जन्मोत्सव में हुए युवा सम्मेलन और मातृ सम्मेलन में काफी संख्या में लोग पहुंचे। युवा सम्मेलन में अध्यक्षता किया डॉ. जीवनेश दास के अलावा अर्धेन्दु सरकार, अनूप अधिकारी, भूपेश सरकार, विपुल मेहता तथा मातृ सम्मेलन में अध्यक्षता उर्मि घोष के अलावा रमोनी मंडल, जय श्री मंडल, अनिता मल्लीक ने किया।

अनुष्ठान में बजी मांगलिक शहनाई

दिनेशपुर। कार्यक्रम में मांगलिक शहनाई व उषा कीर्तन के साथ ठाकुर जी की भव्य शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं ने ठाकुर जी की कविता एवं गीत प्रस्तुत किए। अनुष्ठान में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये।

आनन्द बाजार दिन भर चलता रहा

दिनेशपुर। ठाकुर जी की सबसे प्रिय आनन्द बाजार का भोग प्रसाद लोगों का आकर्षण का केन्द्र रही। यहां देवघर झारखंड की तरह काशीपुर कुंडेश्वरी के ब्राह्मणों द्वारा यह प्रसाद परोसा गया। जो सुबह से सायं पांच बजे तक चला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें