ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरनेत्र शिविर में 105 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

नेत्र शिविर में 105 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सहयोग से जनकराज कालरा की स्मृति में कोहली वेंकट हॉल में नेत्र शिविर लगाया गया। शिविर में 105 लोगो ने नेत्रदान एवं ग्राम कनकपुर निवासी परमजीत सिंह के परिवार ने देहदान का...

नेत्र शिविर में 105 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 08 Oct 2019 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सहयोग से जनकराज कालरा की स्मृति में कोहली वेंकट हॉल में नेत्र शिविर लगाया गया। शिविर में 105 लोगो ने नेत्रदान एवं ग्राम कनकपुर निवासी परमजीत सिंह के परिवार ने देहदान का संकल्प लेकर पंजीकरण कराया। शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने लगभग 125 मरीजों के नेत्रों की जांच कर उन्हे निशुल्क परामर्श दिया। विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटने के बाद जनकराज कालरा के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर शिविर का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि नेत्रदान जीवन का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिये, जिससे हमारे मरने के बाद भी हमारी आंखे जीवंत रहे। शुक्ला ने शिविर लगाने के लिये उत्तरांचल पंजाबी महासभा की प्रशंसा की। पंजाबी महासभा ने विधायक राजेश शुक्ला को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें