ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखाते में 15 लाख आए तो चौंके अशोका लीलैंड के मैनेजर

खाते में 15 लाख आए तो चौंके अशोका लीलैंड के मैनेजर

सिडकुल स्थित अशोका लीलैंड के मैनेजर के खाते में 15 लाख रुपये की नगदी आ गयी और यह देख वह चौंक पड़े। उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर बैंक ने खाता सीज कर दिया। वहीं, मैनेजर ने...

खाते में 15 लाख आए तो चौंके अशोका लीलैंड के मैनेजर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 21 Feb 2019 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सिडकुल स्थित अशोका लीलैंड के मैनेजर के खाते में 15 लाख रुपये की नगदी आ गयी और यह देख वह चौंक पड़े। उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर बैंक ने खाता सीज कर दिया। वहीं, मैनेजर ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। एसओजी और थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।जानकारी के मुताबिक राधिका विहार आवास विकास निवासी और अशोका लीलैंड में मेंटीनेंस डिपार्टमेंट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत जसनीत सिंह माथुर पुत्र गुरकृपाल सिंह ने बताया कि बीते 16 फरवरी को वह कार्यालय में काम कर रहे थे कि उनके सिम से नेटवर्क गायब हो गया। इसके बाद उन्होंने सिम कंपनी के कार्यालय पहुंचकर नया सिम लेकर नंबर को दोबारा चालू किया। बताया कि इसके बाद 18 फरवरी को फिर सिम से नेटवर्क गायब हो गया। इस पर उन्हें शक होने लगा लेकिन 19 फरवरी की शाम को उनके दूसरे नंबर पर बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते में 1476266 रुपये जमा हो गए। इतनी बड़ी रकम खाते में आने पर उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने बैंक में फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर बैंक अधिकारियों ने खाता सीज कर दिया। गुरुवार को उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की विस्तृत पड़ताल के लिए एसओजी को जिम्मेदारी दे दी गयी है। एसओजी प्रभारी तुषार बोरा ने बताया कि डिप्टी मैनेजर के खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आयी है, इसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें