ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरजनसुनवाई दिवस पर पहुंची 65 शिकायतें

जनसुनवाई दिवस पर पहुंची 65 शिकायतें

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में 65 शिकायतें पहुंची। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रत्येक सोमवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके तहत सोमवार को डीएम डॉ.नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में...

जनसुनवाई दिवस पर पहुंची 65 शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 24 Jul 2017 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में 65 शिकायतें पहुंची। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रत्येक सोमवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके तहत सोमवार को डीएम डॉ.नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले भर से करीब 65 शिकायत पहुंची। कुछ शिकायतों का डीएम ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। साथ ही अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता शिकायती पत्र में अपना मोबाइल नंबर भी डाले। ताकि उनकी शिकायत का निस्तारण होने के बाद उन्हें अवगत कराया जा सके। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान किया जाए। इस अवसर पर एडीएम प्रताप सिंह शाह, जगदीश चंद्र कांडपाल, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें