ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखकरा नाले पर अतिक्रमण का चिह्नीकरण शुरू

खकरा नाले पर अतिक्रमण का चिह्नीकरण शुरू

राजस्व व नगरपालिका टीम ने अतिक्रमण कर लगाये लाल निशान प्रशासन ने खकरा नाले पर हुए अतिक्रमण का चिन्हीकरण शुरूप्रशासन ने खकरा नाले पर हुए अतिक्रमण का चिन्हीकरण शुरूप्रशासन ने खकरा नाले पर हुए अतिक्रमण...

खकरा नाले पर अतिक्रमण का चिह्नीकरण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 07 Oct 2018 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा प्रशासन ने खकरा नाले पर अतिक्रमण चिह्नित करना शुरू कर दिया है। अमाऊं निवासी प्रकाश बिष्ट की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये थे। तहसीलदार खीम बिष्ट की अगुवाई में राजस्व और नगरपालिका कर्मियों की टीम ने रविवार को उमरूखुर्द, अमाऊं सीमा पर खकरा नाले की भुड़ाई सीमा से दक्षिण खसरा संख्या 143 के सामने की पुलिया तक पैमाईश की। इस दौरान अतिक्रमण का चिह्नीकरण कर लाल निशान लगाए गए। टीम को नाले पर एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण चहारदीवारी, टीन शेड, दीवार, छज्जा, पिलर दीवार के तौर पर मिला। तहसीलदार बिष्ट ने बताया कि नाले पर हुआ कब्जा चिह्नित किया जा रहा है। कई जगह नाले की भूमि पर अतिक्रमण है। टीम में सुनील गड़कोटी, अजय शर्मा, मोहीउद्दीन, नरेन्द्र गहतोड़ी, सुभाष कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें