Women Protest Against Liquor Shop Shift Demand in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में महिलाओं ने दुकान से नहीं बिकने दी शराब, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsWomen Protest Against Liquor Shop Shift Demand in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में महिलाओं ने दुकान से नहीं बिकने दी शराब

रुद्रप्रयाग में महिलाओं ने शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने दुकान के बाहर पहरा दिया और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शराब बेची गई तो वे इसका कड़ा विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 20 Sep 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रप्रयाग में महिलाओं ने दुकान से नहीं बिकने दी शराब

जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के निकट शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया और शराब की दुकान से शराब नहीं बिकने दी। दुकान के बाहर महिलाएं दिन भर पहरा देती रहीं। इधर, यूकेडी ने भी महिलाओं के आंदोलन को समर्थन दिया है। शनिवार को वार्ड 2 अपर बाजार की महिलाएं सुबह ही शराब की दुकान के बाहर जमा हो गई। महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दुकान से शराब बेचने का प्रयास किया गया तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगी, चाहे इसका अंजाम कुछ भी हो।

बीते दिन से रुद्रप्रयाग नगर में शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। शुक्रवार को महिलाओं ने रात 8 बजे तक दुकान के बाहर धरना दिया और किसी तरह शराब बिकने नहीं दी। जबकि शनिवार को महिलाएं सुबह ही दुकान के बाहर पहुंच गई। उन्होंने एकजुट होकर दुकान से शराब बेचने का विरोध किया। जिसके चलते शराबी दुकान तक नहीं पहुंच सके। जबकि महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक दुकान अन्यत्र शिफ्ट नहीं होती उनका विरोध जारी रहेगा। महिला जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष वीरा देवी, राखी देवी, आशा देवी ने कहा कि जब तक दुकान यहां से नहीं हटाई जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि वह दुकान के कारण होने वाली अव्यवस्थाओं से अब ऊब चुकी है। जिस तरह के माहौल से उनका गुजरना पड़ रहा है उसके लिए अब दुकान हटाकर ही चैन की सांस लेंगे। इधर, महिलाओं के आंदोलन को उक्रांद के जिलाध्यक्ष सूरत सिंह झिंकवाण, कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध नौटियाल, जिला महामंत्री अजीत भंडारी, प्रकाश भट्ट, आशुतोष भंडारी, विक्रम सिंह सहित कई लोगों ने समर्थन दिया और धरने में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।