ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागजिले के 69 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग के निर्देश

जिले के 69 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग के निर्देश

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 69 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग के निर्देश दिए...

जिले के 69 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागMon, 25 Mar 2019 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 69 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग के निर्देश दिए हैं। कहा कि विधानसभा एवं बूथवार कार्मिकों की तैनाती के साथ ही नोडल एवं समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आयोग के निर्देशों पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादन के लिए जिले के 69 मतदेय स्थलों का चयन कर लिया गया है जिनमें वेबकास्टिंग की कार्यवाही की जानी है। विधानसभावार नोडल आफिसर व समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 07 केदारनाथ के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी ऊखीमठ परमानंद राम व समन्वयक अधिकारी तहसीलदार ऊखीमठ श्रेष्ठ गुनसोला को होंगे। जबकि केदारनाथ क्षेत्र के तहत ऊखीमठ के 22, वसुकेदार के 5 व जखोली के 9 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग की जानी है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 08 रूद्रप्रयाग के लिए नोडल आफिसर/उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग बृजेश तिवारी व समन्वयक अधिकारी तहसीलदार रूद्रप्रयाग हरीश चन्द्र चन्द्र को जिम्मा दिया गया है। रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के तहत जखोली के 12, वसुकेदार के 03 व रूद्रप्रयाग के 18 मतदेय स्थलों में वेबकास्टिंग की जानी है। इन सभी कार्मिक एवं अफसरों को वेबकास्टिंग का कार्य के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने भी निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें