Unannounced Power Cuts Disturb Kedargath Residents and Hotel Businesses गुप्तकाशी में बिजली की कटौती से कारोबारी परेशान, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsUnannounced Power Cuts Disturb Kedargath Residents and Hotel Businesses

गुप्तकाशी में बिजली की कटौती से कारोबारी परेशान

केदारघाटी में रात के समय अघोषित विद्युत कटौती से स्थानीय ग्रामीण और होटल कारोबारी परेशान हैं। कटौती के कारण ग्रामीणों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और होटल व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 4 Oct 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
गुप्तकाशी में बिजली की कटौती से कारोबारी परेशान

केदारघाटी में रात होते ही अघोषित विद्युत कटौती से स्थानीय ग्रामीणों के साथ होटल कारोबारी परेशान हो रहे हैं। विजली कटौती से उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने बिजली निगम से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है। बीते कुछ दिनों से केदारघाटी में रात्रि होते ही बिजली गुल हो रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीण ही नहीं होटल लॉज व्यवसाई भी परेशान बने हुए हैं। विद्युत आपूर्ति न होने से ग्रामीणों के नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों बाद स्कूली छात्रों के अर्द्धवार्षिक पेपर होने हैं और वहीं विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है।

विद्युत न होने से होटल, लॉज व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। व्यापार संघ शेरसी अध्यक्ष जितेंद्र सेमवाल ने बताया कि कुछ दिनों से विद्युत विभाग द्वारा रात्रि होते ही अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है,जिस से इस परेशानी से व्यवसाई ही नहीं ग्रामीण भी जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्र के बाद इन दिनों थोड़ा व्यवसाय में गति होने लगी थी वहीं विद्युत विभाग की कमी से व्यवसाय चौपट बना हुआ है। एडवांस बुकिंग वाले तीर्थयात्री होटल के कमरे खाली करने को मजबूर हो रहे हैं। फाटा के होटल व्यवसाई सुनील सेमवाल और अशोक जमलोकी ने बताया कि विद्युत पूरे दिन सुचारू है ज्यों ही रात हो रही विद्युत गायब हो रही है। जिस से उनके व्यवसाय पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने रात्रि में विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है। उधर, विद्युत निगम के ईई मनोज सती ने बताया कि यह समस्या ऋषिकेश से हो रही है, इसका जल्द समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।