ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागराज राजेश्वरी मंदिर में दो दिवसीय मेला शुरू

राज राजेश्वरी मंदिर में दो दिवसीय मेला शुरू

न्याय पंचायत ल्वारा में मां राज राजेश्वरी देवी मंदिर में दो दिवसीय मेला वैदिक मंत्रोंचार के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर मां की डोली ने मंदिर से बाहर आकर भक्तों को आशीर्वाद...

राज राजेश्वरी मंदिर में दो दिवसीय मेला शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSat, 24 Mar 2018 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

न्याय पंचायत ल्वारा में मां राज राजेश्वरी देवी मंदिर में दो दिवसीय मेला वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर मां की डोली ने मंदिर से बाहर आकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। मेले के दौरान मां राज राजेश्वरी झूले में झूलने की परम्परा भी सदियों से चली आ रही है। प्रथम दिन बड़ी संख्या में भक्तजनों ने मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन किए। ऊखीमठ ब्लाक के ल्वाणी एवं तुलंगा गांव के दक्षिण पश्चिम में तालतोली नामक स्थान पर मां राज राजेश्वरी मंदिर में पौराणिक परम्पराओं के अनुसार लगने वाला दो दिवसीय तालतोली मेला भव्य रूप से शुरू हो गया है। शनिवार को ब्राह्मणों ने मां राज राजेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इसके बाद मां की भोगमूर्ति को सभा मंडप में लाकर डोली में स्थापित किया गया। मां ने नृत्य कर भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया। मान्यता है कि चैत्र माह की अष्टमी व नवमी को मां राज राजेश्वरी अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर निकलती है। मेला क्षेत्र के तुलंगा, खेड़ा, चौण्डी, नयागाव, सल्या, सोला, भिनोली, बेलखुर, देवांगण, ल्वाणी, अन्द्रवाडी, ल्वारा, नमोली, जयलोक समेत कई गांवों का आस्था का प्रतीक है। इस मौके पर शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सेमवाल, गुलाब सिंह, मनवर सिंह, देवी प्रसाद बगवाड़ी, रामकृष्ण, आलम सिंह, कलम सिंह, दौलत सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें