ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागमक्कूमठ में एक नवम्बर को होगा तुंगनाथ महोत्सव

मक्कूमठ में एक नवम्बर को होगा तुंगनाथ महोत्सव

मक्कूमठ में एक नवम्बर को तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली शीतकालीन...

मक्कूमठ में एक नवम्बर को होगा तुंगनाथ महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSat, 23 Oct 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मक्कूमठ में एक नवम्बर को तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली शीतकालीन पूजा स्थल में पहुंचने पर भव्य मेले का आयोजन होगा। तुंगनाथ मंदिर के कपाट 30 अक्टूबर को बन्द किए जाएंगे। जिसके बाद पहले दिन डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुँचेगी, 31 अक्टूबर को चोपता से भनकुंड व 1 नवम्बर को मक्कूमठ में पहुंचेगी।

बाबा तुंगनाथ की छह माह तक पूजा मक्कू में की जाएगी। डोली आगमन पर विभिन्न पड़ावों पर सैकड़ों लोग बाबा तुंगनाथ के दर्शन करते हैं। मक्कूमठ के ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मेले में बतौर मुख्यातिथि के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण भेजा गया है। जिसके लिए सर्वसम्मति से सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण आजकल मेले को भव्य रूप देने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें