परिवहन विभाग ने किए 50 वाहनों के चालान
रुद्रप्रयाग। आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान को अभी से और प्रभावी बना दिया है। परिवहन विभाग ने विशेष संयुक्त चेकिंग अभिया

आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान को अभी से और प्रभावी बना दिया है। परिवहन विभाग ने विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कुल 50 चालान किए गए। प्रभारी एआरटीओ दीपक द्वारा बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर अनेक स्थानों पर वाहनों को चेक किया जिसमें कई खामियां पाए जाने पर उनका चालान किया गया। परिवहन विभाग द्वारा कर जमा न होने के 11 चालान किए गए जबकि यात्री ओवरलोड में 3, सामान ओवरलोड में 1, बिना परमिट वाहन संचालन 2, बिना इंश्योरेंस 7, बिना हेलमेट 5, बिना लाइसेंस 5, बिना सीट बेल्ट 6, बिना प्रदूषण 4 और अन्य चालान 31 किए गए हैं। प्रभारी एआरटीओ दीपक कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। समय समय पर विशेष अभियान चलाकर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।