
रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर सड़क हादसे में डीसीबी मैनेजर की मौत
संक्षेप: रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर एक कार दुर्घटना में चमोली जिला सहकारी बैंक के मैनेजर विवेक प्रसाद मनोड़ी की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन उन्हें अस्पताल लाने पर...
रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर हुई कार दुर्घटना में चमोली जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) मैनेजर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टरमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार बीती रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सन बैंड के पास एक वाहन दुर्घटना हुई है जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी अधीनस्थ पुलिस बल सहित एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रात्रि दो बजे तक चले रेस्क्यू अभियान में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन स्वामी विवेक प्रसाद मनोड़ी पुत्र चन्द्रमणि मनोड़ी, निवासी ग्राम मरोड़ा, नारायणबगड़, थाना थराली, जनपद चमोली हाल बैंक मैनेजर चमोली डीसीबी, सतेराखाल को अचेत अवस्था में पाया गया।
उक्त व्यक्ति को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




