ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागचारों ओर जंगलों की आग ने बढ़ाई आम लोगों की मुश्किलें

चारों ओर जंगलों की आग ने बढ़ाई आम लोगों की मुश्किलें

काले धुएं ने बीच सांस लेना हुआ दूभर, वन सम्पदा के साथ ही जंगली जानवर भी हो रहे...

काले धुएं ने बीच सांस लेना हुआ दूभर, वन सम्पदा के साथ ही जंगली जानवर भी हो रहे...
1/ 2काले धुएं ने बीच सांस लेना हुआ दूभर, वन सम्पदा के साथ ही जंगली जानवर भी हो रहे...
काले धुएं ने बीच सांस लेना हुआ दूभर, वन सम्पदा के साथ ही जंगली जानवर भी हो रहे...
2/ 2काले धुएं ने बीच सांस लेना हुआ दूभर, वन सम्पदा के साथ ही जंगली जानवर भी हो रहे...
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 29 May 2019 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते तीन दिनों के भीतर जिले के अनेक स्थानों पर जंगलों की आग तेजी से फैल रही है। धधक-धधक कर जल रहे जंगलों के कारण चारों और काला धुंआ फैला है जिसके बीच लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। वनाग्नि से बड़ी मात्रा में वन सम्पदा के साथ ही जंगली जानवर भी तबाह हो रहे हैं।रुद्रप्रयाग जिले में मुख्यालय के चारों ओर आग लगी है। स्वयं वन विभाग का दफ्तर, कलक्ट्रेट और प्रमुख सरकारी दफ्तर इसी कालें धुएं की जद में है। बीती सायं आग लगने का सिलसिला और भी बढ़ गया है। बुधवार को दिनभर गर्मी के साथ ही चारों ओर धुधं ने स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों की भी मुसीबतें बढ़ाई। मुख्यालय के लगे जवाड़ी, पुनाड़, ग्वाड, जयमंडी, बेला खुरड, तल्लानागपुर, भरदार आदि क्षेत्रों के जंगलों में आग लगी है। जबकि धनपुर, रानीगढ़, बच्छणस्यूं आदि क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं। हालांकि बीते वर्ष की तुलना इस साल आग लगने की घटनाएं कम है किंतु गर्मी आते ही जंगलों में आग लगाने की घटनाओं को रोका नहीं जा रहा है। इधर वन विभाग के मुताबिक अभी तक आग लगने की कुल 40 घटनाएं हुई है, जिसमें 43.95 हेक्टेयर भूमि जलकर राख हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें