ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागगढ़वाली कवि सम्मेलन का दर्शकों ने लिया आनंद

गढ़वाली कवि सम्मेलन का दर्शकों ने लिया आनंद

कलश साहित्यिक संस्था द्वारा तल्लानागपुर महोत्सव के अंतिम दिन गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुरली दीवान, जगदम्बा चमोला सहित अनेक कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी। महोत्सव में पहुंचे...

गढ़वाली कवि सम्मेलन का दर्शकों ने लिया आनंद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागThu, 05 Dec 2019 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कलश साहित्यिक संस्था द्वारा तल्लानागपुर महोत्सव के अंतिम दिन गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुरली दीवान, जगदम्बा चमोला सहित अनेक कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी। महोत्सव में पहुंचे दर्शकों ने गढ़वाली कवि सम्मेलन का जमकर आनंद लिया।कलश संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल ने कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए आवा बैण्यूं चला मैतु जयौंला, सुधीर बर्त्वाल सूणी छौ विकास औणु छौं गौं मां, मुरली दीवान ठेका ढीली शराब ढीली, विजयपाल रावत निर्मोही बिसिग्यां जब हम अपड़ा कर्मकांडों तैं, जगदम्बा चमोला मैरि घौरू मु बुढ्या ब्वै न जाणी कन होली, अखिलेश मेवाल कन भलौ मुलक मेरा उत्तराखंड मां, गुंजन वशिष्ट प्लास्टिकों राज चलूं, प्लास्टिकों समाज बड्यूं, दिव्यांशु नेगी गौं का गौं खाली होंणा आदि प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब आनंद लिया। मेला कमेटी ने सभी कवियों का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें