ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागजखोली में फरियादियों ने की 9 शिकायत दर्ज

जखोली में फरियादियों ने की 9 शिकायत दर्ज

तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी देवमूर्ति यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने शिक्षा, पेयजल, सड़क, सिंचाई आदि विभागों से सम्बन्धित कुल नौ शिकायतें दर्ज की गयी। जिन्हें सम्बन्धित...

जखोली  में फरियादियों ने की 9 शिकायत दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागTue, 15 May 2018 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी देवमूर्ति यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने शिक्षा, पेयजल, सड़क, सिंचाई आदि विभागों से सम्बन्धित कुल नौ शिकायतें दर्ज की गयी। जिन्हें सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। मंगलवार को जखोली में आयोजित तहसील दिवस में एसडीएम देवमूर्ति यादव ने अधिकारियों से जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से लोगों की दर्ज शिकायतों का तय समय सीमा के भीतर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर आन्दोलनकारी बीरेन्द्र भट्ट ने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल देने, जीआईसी रामाश्रम में शिक्षकों की कमी होने व क्षेत्र के दो गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश न करने की शिकायत की है। कुसमा पुत्री सुन्दर लाल ने पेयजल लाइन पर पानी आपूर्ति न होने की शिकायत की है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें