Specialist Healthcare Camps Launched in Agastyamuni Amidst Physician Shortage सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsSpecialist Healthcare Camps Launched in Agastyamuni Amidst Physician Shortage

सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर

अगस्त्यमुनि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को जल्द दूर करने के लिए प्रयास जारी हैं। विधायक आशा नौटियाल ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा असली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 23 Sep 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हर नागरिक की स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में मंगलवार को आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने उक्त बात कही। विधायक ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही वास्तविक सेवा है। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से दी गई सेवाओं के लिए भी विभाग की सराहना की। सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने जनमानस से अधिकाधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में 02 अक्टूबर तक जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रक्तचाप, शुगर, अनीमिया जांच, रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिग, गर्भवती की जांच, स्वास्थ्य जांच, औषधी वितरण आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि अगस्त्यमुनि में आयोजित विशेषज्ञ शिविर में 440 लोंगों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 11176 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1396 गर्भवती महिलाओं की जांच, 110 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 1255 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 60 बनाए गए। जबकि विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 4577 की काउंसलिंग, 3098 की टीबी स्क्रीनिंग, 28 निक्षय मित्र पंजीकरण और 340 एक्स-रे व 53 की अत्याधुनिक तकनीक नॉट द्वारा बलगम जांच की गई है। अगस्त्यमुनि में आयोजित विशेषज्ञ शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सीमा टेकचंदानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा अक्षिता मंमगाईं, डा मनीष कुमार फार्मेसी अधिकारी केके सेमवाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुदित मैठाणी, ब्लाक लेखा प्रबंधक बलवंत बजवाल आदि मौजूद रहे। संचालन किशन रावत व नर्सिंग अधिकारी ऊषा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।