Snowfall in Kedarnath Travelers Enjoy Beauty but Elderly Face Challenges केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रियों को उठानी पड़ी मुश्किलें, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsSnowfall in Kedarnath Travelers Enjoy Beauty but Elderly Face Challenges

केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रियों को उठानी पड़ी मुश्किलें

केदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों तक हुई बर्फबारी से भले ही यात्रियों ने इसका आनंद भी उठाया किंतु उम्रदराज यात्रियों को बर्फबारी के बीच मुश्किलें भी उठ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 9 Oct 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रियों को उठानी पड़ी मुश्किलें

केदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों तक हुई बर्फबारी से भले ही यात्रियों ने इसका आनंद भी उठाया, किंतु उम्रदराज यात्रियों को बर्फबारी के बीच मुश्किलें भी उठानी पड़ी। रास्तों में बर्फ गिरने से फिसलन हुई जबकि कड़ाके की ठंड के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ा। केदारनाथ में इस बार कपाट बंद होने से पहले ही अच्छी बर्फबारी हुई है। हालांकि अभी मंदिर परिसर और निचले स्थानों पर बर्फ रुक नहीं रही है किंतु पहाड़ियों में बर्फ जमने लगी है। भैरव पहाड़ी से चारों ओर ऊंची हिम श्रंखलाएं बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुई है। बीती रात भी जमकर हिमपात हुआ।

जबकि गुरुवार सुबह मौसम साफ रहा। धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि बर्फीली हवा चलने से यहां यात्रियों को मुश्किलें हुई। केदारनाथ में इस बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। अनेक जगहों पर व्यापारी एवं यात्री अलाव का सहारा ले रहे हैं। इधर, प्रशासन ने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। जो भी यात्री केदार आ रहे हैं वे पर्याप्त गरम कपड़े, जूते, रेनकोट, छात्रा, जरूरी दवा आदि लेकर आएं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही यात्रा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।