ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागस्कूल से पढ़ाई पूरी की, पर नहीं मिल रही छात्रवृत्ति

स्कूल से पढ़ाई पूरी की, पर नहीं मिल रही छात्रवृत्ति

रुद्रप्रयाग। हमारे संवाददाता नव क्रांति स्वराज मोर्चा ने ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और गौरा देवी कन्या धन का लाभ न दिए जाने का आरोप लगाया। इस...

स्कूल से पढ़ाई पूरी की, पर नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 19 Jun 2019 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रप्रयाग। हमारे संवाददातानव क्रांति स्वराज मोर्चा ने ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और गौरा देवी कन्या धन का लाभ न दिए जाने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर मोर्चा एवं पात्र अभ्यर्थियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को दिए ज्ञापन में नवक्रांति स्वराज मोर्चा के सामाजिक चेतना प्रभारी संदीप नेगी, मीनाक्षी, नेहा, मोनिका, अंजलि आदि ने कहा कि सारी गांव में कुछ लड़कियों ने वर्ष 2017 में इंटरमीडियट की परीक्षा पास कर ली है किंतु उन्हें आज तक न तो छात्रवृत्ति मिली और न ही गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ मिला है। मीनाक्षी ने कहा कि उन्हें वर्ष 2016-17 की गौरा देवी कन्या धन का लाभ नहीं मिला है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके सामने आगे की पढ़ाई का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इधर संदीप नेगी ने कहा कि इस मामले को लेकर बार-बार विभाग को अवगत कराया गया है किंतु कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर तत्काल पात्र लोगों को न्याय दिलाने की मांग की है।----------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें