ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग विधायक ने सुनी समस्याएं

रुद्रप्रयाग विधायक ने सुनी समस्याएं

जखोली ब्लॉक के हरियाली भरदार क्षेत्र में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि वह जन समस्याओं के निराकरण...

रुद्रप्रयाग विधायक ने सुनी समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागTue, 09 Jul 2019 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जखोली ब्लॉक के हरियाली भरदार क्षेत्र में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि वह जन समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।शिकायते सुनते हुए ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख पेयजल, बिजली, स्कूल भवन, हरियाली गदेरे में सुरक्षा दीवार सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। विधायक भरत चौधरी ने ग्रामीणों को पेयजल के लिए स्नानीय पेयजल स्रोत उपलब्ध कराकर छोटी योजना बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीणों की मांग व आम सहमति पर शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ लेने में कोई भी पीछे न रहें। सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर आगे बढ़ रही है इसलिए सरकारी योजनाओं का हरसंभव फायदा लें। इस मौके पर बाल सरक्षंण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, एलपी डिमरी, जनसंपर्क अधिकारी भपेंद्र भंडारी, राजेन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, भगत सिंह शशि नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें