जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा की पूनम और कांग्रेस की प्रीति में मुकाबला
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की पूनम कठैत और कांग्रेस की प्रीति पुष्पवाण में मुकाबला होगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय रितु नेगी और कांग्रेस के संपंन नेगी में प्रतियोगिता...

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से पूनम कठैत और कांग्रेस से प्रीति पुष्पवाण में मुकाबला होगा। इनमें से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है। जबकि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार ने नाम वापस लिया है। अब निर्दलीय रितु नेगी एवं कांग्रेस के संपंन नेगी के बीच मुकाबला होगा। वहीं, जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख सहित ज्येष्ठ और कनिष्ठ प्रमुख के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में है। जखोली ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए कांग्रेस की विनीता चमोली और भाजपा की प्रिया पंवार के बीच मुकाबला है। जबकि, ज्येष्ठ प्रमुख के लिए नवीन सेमवाल, राजेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला होगा।
कनिष्ठ प्रमुख के लिए राजेंद्र सिंह रावत एवं जगत सिंह पंवार में मुकाबला है। ऊखीमठ ब्लॉक में प्रमख पद के लिए भाजपा से गजेंद्र चौधरी और निर्दलीय पंकज शुक्ला के बीच मुकाबला होगा। जबकि, ज्येष्ठ प्रमुख के लिए सुमन देवी एवं राकेश नेगी के बीच मुकाबला है। कनिष्ठ प्रमुख के लिए प्रदीप कुमार एवं योगिता नेगी रावत में मुकाबला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




