Review Meeting on Financial and Physical Progress of District and State Sector Schemes विकास योजना पर हुई चर्चा, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsReview Meeting on Financial and Physical Progress of District and State Sector Schemes

विकास योजना पर हुई चर्चा

मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत के दिशा निर्देशों पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 24 Sep 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
विकास योजना पर हुई चर्चा

मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत के दिशा निर्देशों पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। जबकि आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने विभागवार आवंटित राशि के सापेक्ष व्यय की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, कृषि, उद्योग, आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अब तक हुए व्यय एवं शेष बजट के त्वरित उपयोग पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग शीघ्र बीजक तैयार कर कोषागार को भुगतान के लिए प्रेषित करें। जिससे विकास कार्यों की गति और तेज हो सके। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, एसडीएफओ देवेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. सीमा टेकचंदानी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।