सूबेदार मनोज सेमवाल होंगे सम्मानित
रुद्रप्रयाग। जनपद की तुंगनाथ घाटी के दिलमी गांव निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मनोज सेमवाल को सेनाध्यक्ष सम्मानित करेंगे। उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल

जनपद की तुंगनाथ घाटी के दिलमी गांव निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मनोज सेमवाल को सेनाध्यक्ष सम्मानित करेंगे। उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से घोड़ा-खच्चरों की लीद उठान, उससे खाद बनाने और आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाई थी। सेमवाल ने मार्च 2014 से 2019 तक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में रहते हुए रामबाड़ा से धाम तक नया रास्ता निर्माण, सरस्वती नदी के किनारे 500 मीटर लंबे आस्था पथ का निर्माण कराया। वर्ष 2023 में उन्होंने सीतापुर से गौरीकुंड के बीच वर्षों से जमा घोड़ा-खच्चरों की लीद का उठान कराया और कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार-बणसू के वैज्ञानिक डॉ. संजय सचान के मार्गदर्शन में खाद बनवाई। केदारनाथ खेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यो के चलते देहरादून में सेनाध्यक्ष सूबेदार मनोज सेमवाल को सम्मानित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।